डेटा बेस मॅनेजमेंट सिस्टम यांनी (DMS) क्या होता है. ?
दोंस्तो आज हम जानकारी लेंगे की डेटा बेस मॅनेजमेंट सिस्टम, (DMS) क्या होता है !
डेटा का अर्थ होता है जानकारी. डेटा किसी भी रूप मे रह सकता है. जैसे फाईल, कागज, रजिष्टर आदी !
आज के समय मे हमारे कम्प्युटर, मोबाइल या इंटरनेट पे जो भी images, photos, songs, files होती है वो भी डेटा ही है !
पुराने समय मे जब सब काम ऑफलाईन होते थे ! तब इंटरनेट या कॉप्युटर का जमाना नही था ! तब सब काम मॅन्युअल मतलब हाथसे होते थे ! तब सब जानकारी यानी डेटा ऑफलाईन स्टोअर होता था ! जैसे फाईल या रजिष्टर मे डेटा स्टोअर होता था !
आज का दौर कॉम्पुटर का ऑनलाइन दौर है ! आज सब कामकाज कॉम्पुटर पर ऑनलाई होते है ! सरकारी दप्तर, प्रयव्हेट कंपनी, स्कुल, कॉलेज, अस्पताल आदीके सब काम-काज ऑनलाई होते है ! यह सब काम आनलाईन होणे के लिए इनकी वेबसाईट रहती है ! आज हम जो भी ऑनलाईन कामकाज करते है, इसकेलिए बोहोत बडे तौर पर डेटा को सेव्ह और नियंत्रित करणेकी आवश्यकता हौती है ! ये सब डेटा डेटाबेस के ही माध्यमसे स्टोअर और नियंत्रीत किया जाता है !
आज के समय मे जो सब ऑनलाई काम होते है, इनकी जानकारी ऑनलाईन जिस जगह पे स्टोअर यानी सेव्ह होती है, उसे डेटाबेस मॅनेजमेंट सिस्टम कहा जाता है ! डेटाबेस यानी डेटा मॅनेजमेंट सिटम, (DMS). इसके लिए अलग अलग Software's का इस्तेमाल किया जाता है !
अलग-अलग Software's का इस्तेमाल करके डेटा को प्रोपर तरिकेसे स्टोअर, रिपेयर, अपडेट, एडीट, डिलीट, रिस्टोअर किया जाता है ! डेटा को प्रोपर वे मे मॅनेज करणे के लिये डेटा बेस की जरूरत होती है ! डेटाबेस के कामकाज के लिऐ बोहोत सारी आयटी कंपनी जगत में कार्य करती रहती है ! डेटाबेस का काम करणे के लिए आज के समय मै बहोत सारे Software's मौजूद है ! जैसे Oracle Database, Microsoft SQL Server.
आज का युग सब ऑनलाईन हो चुका है ! हम लगभग सब कार्य आज ऑनलाई कॉम्पुटर या मोबाईल केे माध्यमसे करते है ! जैसे ई-मेल करणा, ऑनलाईन परिक्षा का या नोकरीका फॉर्म के जारिये आवेदन करना, ऑनलाइन परीक्षा होना, न्युज पेपर पढना, ऑनलाईन खरेदारी करणा, किताबे पढना, ऑनलाइन टिकट निकालना, रेल का रिर्झेव्हेशन करना, यादी !
यह सब काम पहले के जमाने मै ऑफलाईन पेपर वर्क मे होते थे ! इसके लिये तब बोहोत सारे पोपर्स, फाईल्स की जरूरुत होती थी ! यह सब फाइल सरकारी दप्तर, कार्यालय, हमारे घर में या अलमारी में स्टोअर होते थे ! सब कागजाद एव फाइल्स को क्रम मे रखा जाता था ! लेकीन अब यह जमाना गया ! जिन कामों के लिऐ हमे कागज, फाइल की जरूरत होती थी उसकी जगह आज हम कॉम्पुटर या मोबाइल का इस्तेमाल करते है ! अब डेटा को ऑनलाईन स्टोअर किया जाता है !
कॉम्पुटर मे इस डेटा को अब प्रोपर वे मे ऑनलाईन स्टोरेज किया जाता है ! उसपे हम कहासे भी ओनलाईन काम कर सकते है ! उसे ही डेटा बेस कहा जाता है ! डेटाबेस मतलब उस जगह डेटा को सुरक्षीत रखा जाता है !
डेटा बेस यानी Database is a collection of related data or information that is stored in computer system. डेटा किसी भी Information का हिस्सा होता है ! डेटा किसी भी व्यक्ती, स्थान, से जूडा होता है ! जसै नाम, उम्र, पता, उचाई, वजन, मोबाईल नंबर, घरका, दप्तर का पता, कारोबार का पता, इसके बाद कंपनी, दप्तर इनके अलवा बोहोत अलग अलग प्रकार के डेटा हो सेकते है ! जैसे Text, Numeric, Images, Videos, Alphanumeric, जब यह डेटा को एक साथ Organised किया जाता है तो वह Information बन जाता है ! साथ ही मै डेटा सिक्युरीटी का भी काम किया जाता है. जरूरत होने पर आसानिसे डेटा को Update, Create, Defined, Maintain, Delete, Organised, Mange किया जाता है ! Information को स्टोअर करणे के लिए कुछ Software’s का भी इस्तेमाल किया जाता है ! जैसे. एम.एस. वर्ड, एम.एस. एक्सेल, वगैरे डेटा फिड करणे के लिऐ व वह कॉम्पुटर के हार्ड डिस्क मे रखा जाता है !
सरकारी दप्तर, प्रयव्हेट कंपनी, बॅंक, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ये सब डेटा बेस का इस्तेमाल करते है. डेटा बेस मे डेटा स्टोअर रहता है. इसकी वजह से हम मोबाईल पे बॅंक के Mobile Applications से हमारे खाते संबंधीत जानकारी ले सकते है ! डेटा को हम अपने हिसाब से Access कर सकते है ! हम जो YouTube पे videos देखते हो या आपलोड करते हो वो भी यूट्यूब के database मे save राहते है.
इसका एक उदाहरण है जैसे कॉलेज की युनिर्व्हसिटी होती है उनकी वेबसाईट होती है ! उसपर सब Students और कॉलेज की Information यानी डेटा सेव्ह होता है ! यही डेटा ऑनलाईन डेटाबेस मॅनेजमेंट सिस्टम मे सेव्ह रहता है. वहासे ही वह मॅनेज किया जाता है !
दोसतो आप जो मेरा यह ब्लॉग और वेबसाइट देख रहे है या पोस्ट पढ रहे है वो भी एक डेटा ही है ! यह गूगल कंपनी का ब्लॉग है इसके लिये यह गूगल के database मे save है ! इसके लिये मे इसे कही से भी आसानीसे लॉगिन के जारिये ऑनलाइन Delete , Edit, save, Manage या शेअर कर सकता हू ! और आप आसानीसे यह जनकरी अपणे मोबाइल या कम्प्युटर पे देख रहे है !