कंप्यूटर एक्सपर्ट (Computer Expert) कैसे बने

Adv.Saurabh Rajput
0



दोस्तों क्या आप कम्प्यूटर एक्सपर्ट बनना चाहते है ?


तो आईये जानते है कंप्यूटर एक्सपर्ट (Computer Expert) कैसे बने ? 


दोस्तों  आपको कॉम्पुटर मे एक्सपर्ट बननेमे रुची है तो चालीये मे आपको बताता हू की कॉम्पुटर मे एक्सपर्ट कैसे बने |


आज के समय में सब कुछ डिजिटल हो चूका है |आज हर क्षेत्र मे कॉम्पुटर का योगदान  मह्त्वपुर्न है |  इस क्षेत्र मे आपको रुची है | और आप इस क्षेत्र मे एक्सपर्ट बनना है तो ये ब्लॉग आप के लिये है |


कॉम्पुटर मे बोहोत सारे करिअर के विकल्प भी मौजुद है | computer Engineer, Developer, Hacker, Scientists, और आप खुदका business भी खोल सकते है | 


कंप्यूटर एक्सपर्ट बनने के लिए सबसे पहले आप कंप्यूटर की बेसिक जानकारी प्राप्त कारे | आपको हार्डवेयर के बारे में जानकारी होना आवश्यक है, इसलीये कंप्यूटर के सब हार्डवेअर पार्ट्स की जानकारी ले |जैसे  की प्रोसेसर, रैम, हार्ड ड्राइव, सॉलिड स्टेट ड्राइव, ग्राफिक्स कार्ड, मदरबोर्ड इनके बारे में ज्ञान प्राप्त कारे |ये पार्टस कैसे कामं करते है और उनका कामं क्या है | ये जाणकारी आपको होनी चाइ ये|  एक बार जब आप उनके बारे में सीख गए तो आप आसानी से कंप्यूटर के बारे में अधिक जानकारी सिख जायेंगे | ये जाणकारी आप इंटरनेट से भी सीख सखते है | इसके बाद आप सब कॉप्युटर  हार्डवेअर के प्रकार और कोणसा हार्डवेअर डिव्हाइस कोणसे PC को सपोर्ट है | ये जाणकारी ले | 


Ms.Word, Excell, Powerpoint, paint ये अप्लिकेशनस अछ्चेसे चालना सिखे. आप जीस भी फिल्ड से हो वो Computer softweres अछ्चे से चलाना सिखे | कॉम्पुटर के जरुरत के शॉर्टकट किज आप पता करे | 


कॉम्पुटर के नेटवर्किंग के बारे मे सिखे | नेटवर्क क्या है ? कैसे कामं करता है ? इसके प्रकार | कॉम्पुटर नेटवर्क कैसे तयार कारे |मोडेम कैसे installing करे | नेटवर्किंग के प्रॉब्लेम सॉल्व करणा सिखे | अलग अलग हार्डवेअर divice इन्स्टॉल कारणा सिखे | जैसे प्रिंटर, मोडेम, स्कनेर वगैरा |


कॉम्पुटर के अलग अलग opreting system के बारे मे आपको पता होणा चाहिये | अलग अलग ऑपरेटिंग सिस्टिम कॉम्पुटर मे इन्स्टॉल कारना सिखे |जैसे की विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम (Window operating system) ,मैक ओएस (Mac OS) ,काली लिनक्स ( Kali Linux) इत्यादि इन सभी ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में आपको पता होना चाहिए इन्हें चलाना आना चाहिए तो आप इन ऑपरेटिंग सिस्टम को अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल करके इन सभी ओएस (OS) की जानकारी ले सकते है ताकि अगर आपसे कोई किसी भी कंप्यूटर में कोई प्रॉब्लम हो तो आप उससे आसानी से ठीक कर सके | Opepeating System के साथ आप ड्रायव्हर्स कैसे इन्स्टॉल कारे ये भी सिख ले | 


डोमेन, होस्टिंग सर्व्हर, DBS डेटा बेस सिस्टम, vpn सर्व्हर ये  सिखे |इस्से आप आसनी से वेबसाइट बनाना सिखजवोगे | ये सब आप इंटरनेट और युटुब से आसनी से सिख सकते हो |


आपको ये चिजे समजमे आणे के बाद आप अलग अलग प्रोग्रामिंग भाषा सिके |


कॉम्पुटर की रोजना नयी नयी चीजों के बारेमे पढ़ना और ज्ञान लेना | ऑनलाइन ब्लॉग (Online Blog) आर्टिकल्स पढ़ना | इन्टरनेट में वीडियोस देख कंप्यूटर और इन्टरनेट के बारे में जहा से उन्हें कई चीजों के बारे में पता चलता है जो उन्हें पता नहीं होतातो अगर आपको भी बनना है एक कंप्यूटर मास्टर तो आपको भी रोजाना कंप्यूटर और इन्टरनेट से जुड़े ब्लॉग को पढना चाहिए और वीडियोस भी देखने चाहिए जिए आपका नॉलेज रोजाना बढ़ता जायेगा और आने वाले समय में आपको कंप्यूटर के बारे काफी अच्छा ज्ञान होगा.

  • पुराने

    कंप्यूटर एक्सपर्ट (Computer Expert) कैसे बने

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)