Pendrive Bootable कैसे बनाये

Adv.Saurabh Rajput
0


Pendrive Bootable कैसे बनाये ?


दोसतो अगर आपको आपके PC या लॅपटॉप मे विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टॉल करनी हो तो आपको Pen-drive को Bootable बनाना पडता है ! और उस Pendrive से PC मे विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टॉल करनी  पडती है ! 


PC मे विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टिम इंस्टॉल करने के लिये  हमे Bootbale Pendrive की जरूरत होती है ! Bootable Pendrive से आप आपणे PC या लॅपटॉप मे विंडोज इंस्टॉल कर सकते है ! 


Bootable Pendrive से हम कोणसीभी ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे Windows 7,  Windows 10 या और कोही भी ऑपरेटिंग सिस्टम PC या लॅपटॉप मे इंस्टॉल कर सकते है ! 


इसके लिये हमे चाहीये एक 8 GB या उससे ज्यादा का Pendrive ! उस Pendrive मे आपका कुछ महत्वपूर्ण डेटा है तो उसे कही सुरक्षित जगह पे स्टोअर मतलब कॉपी कर लो ! क्युंकी आपका Pendrive format करना पाडेगा. उसके बाद आपका Pendrive format कर लो !


Pendrive फॉरमॅट करणे की लिये Pendrive अपणे PC को कनेक्ट करो फिर Pendrive डिटेक्ट होणे के बाद उसपे राइट क्लिक करो और फॉरमॅट ऑप्शन पे क्लिक करो फिर  फॉरमॅट का ऑप्शन आयेगा वाहासे आपका Pendrive फॉरमॅट हो जएगा ! 


इसके बाद आपको आपके PC मे एक Rufus नाम का Software डाऊनलोड कर लेना है !   


Rufus Software डाऊनलोड करणे के लिये आपको गूगल सर्च मे डाऊनलोड Rufus टाइप करना है! 





इसके बाद पहले जो लिंक आयेगी उसपर ok करना है ! उसके बाद वेबसाइट ओपेन हो जएगी ! 



इसके बाद नीचे आपको डाऊनलोड का ऑप्शन दिखेगा! 


यहा से आपको Rufus Software डाऊनलोड कर लेना है ! 

यहा पे अलग अलग अलग डाऊनलोड के options है ! आपके PC के हिसाब से Supportable Software Version डाऊनलोड कर लेना है ! (X86) मतलब आपके पीसी का प्रोसेसर (32-बिट) होगा तो ये Software सपोर्ट करेगा !  और आपके PC का प्रोसेसर (64-बिट) है तो आपको (X64) डाऊनलोड कर लेना है !  

आपको नही पाता की आपका PC का प्रोसेसर कोणसा है तो आप इसमेसे  कोणसा भी Software Version डाऊनलोड कर के देख सकते है जो भी Version आपके PC को Supportable होगा वो डाऊनलोड होणे के बाद ओपेन करके देखणा जो Supportable Version होगा वो ओपेन हो जएगा !  
यह सॉफ्टवेअर फ्री और छोटे साइज का  है  ! और ये सॉफ्टवेअर डाऊनलोड होणे के बाद इंस्टॉल करणे की भी जरूरत नाही है ! डाऊनलोड होणे के बाद आपको इसपे डबल Click करना है ! इसके बाद Rufus Software ओपेन हो जएगा ! 



अब आपको पहले जो भी विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टिम Pendrive Bootable करके उसमे इंस्टॉल करणी है ! इसके लिये आपको  उस ऑपरेटिंग सिस्टम की ISO फाइल डाऊनलोड कर लेनी है ! 
जैसे आपको आपके PC मे विंडोज 10 इंस्टॉल करणी हो तो विंडोज की official वेबसाइट से आपको विंडोज की ISO फाइल डाऊनलोड कर लेनी है ! 



यहा से आप नीचे दिये हुये options सिलेक्ट कर के विंडोज की ISO file डाऊनलोड करणी हे !






 विंडोज की ISO फाइल डाऊनलोड करनेका दूसरा तरीका भी है !

  इसके लिये विंडोज की ISO फाइल Get Into PC ये वेबसाइट से भी डाऊनलोड कर सकते है ! इसके लिये आपको आपके PC मे Get Into PC ये वेबसाइट शुरू कर लेनी है ! और उसके सर्च मे आपको जो विंडोज की ISO फाइल चाहीये वो सर्च कर लेनी है ! और वाहसे डाऊनलोड कर लेनी है ! ये फाइल थोडी बडी 4 या 5 GB की हो सकती है ! इसके डाऊनलोड के लिये आपको इंटरनेट डेटा की  जरूरत पडी तो आप एक्स्ट्रा नेट पॅक कर लेना है ! 



विंडोज की ISO फाइल डाऊनलोड हो जाने के बाद उसे PC मे save कर के रखे ! क्यु के फिरसे जरूरत पडी तो हमे फिरसे डाऊनलोड करणे की जरूरत नाही पाडेगी ! जादा पुराणी फाइल हो तो लेटेस्ट फाइल डाऊनलोड कर ले क्यु की इसके नये अपडेट आते राहते है ! 


येसी रहेगी आपकी विंडोज की ISO फाइल 

अब आप Rufus Software पे  डबल Click करके उसे ओपेन कर लेना है !  Rufus Software शुरू होणे के बाद नीचे की स्क्रीन जैसा Rufus Software शुरू हो जएगा !



Rufus Software मे आपको Pendrive सिलेक्ट करना है ! इसके नीचे आपको विंडोज की डाऊनलोड करी हुई ISO फाइल सिलेक्ट कर लेनी है ! और बाकी जो options सिलेक्ट किये है वो अपको सिलेक्ट कर लेने है ! Partitions Scheme MBR सिलेक्ट कर लेना है ! और Start पे ok करना है ! इसके बाद Green लाइन आयेगी और 100% कंप्लीट होगे ! इसके बाद आपका Pendrive Bootable हो जएगा ! 



Bootabe Pendrive से आप अपणे PC मे विंडोज इंस्टॉल कर सकते है ! 

Bootabe Pendrive से PC मे विंडोज कैसे इंस्टॉल करते है इसके लिये मीने अलग पोस्ट बनाई है ! वह आप देख सकते है ! आपको पाता चल जएगा की PC मै विंडोज कैसे इंस्टॉल करते है !

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)