कम्प्युटर विंडोज - प्रोसेसर (32-बिट) और (64-बिट) क्या होता है ?
दोसतो आज हम जाणकारी लेने वाले है की विंडोज (32-बिट) और (64-बिट) प्रोसेसर और विंडोज क्या होता है ?
कम्प्युटर प्रोसेसर दो प्रकार के होते है ! एक होता है (X86) और एक होता है (x64) ! मतलब एक होता है (32-बिट) और एक होता है (64-बिट) !
(X86) मतलब ये होता है (32-बिट) प्रोसेसर और (X64) मतलब ये होता है (64-बिट) प्रोसेसर !
(32-बिट) प्रोसेसर को (X86) कहा जाता है और (64-बिट) प्रोसेसर को (X64) कहा जाता है !
विंडोस (32-बिट) यानी ये बना होता है (X86) Architecture पे और (64-बिट) ये बना होता है (X64) Architecture पे !
आसन भाषा मे समझे तो (32-बिट) प्रोसेसर से (64-बिट) प्रोसेसर जादा Powerful और फास्ट होते है.
(64-बिट) प्रोसेसर बडे बडे टास्क और एक समयमे बोहोत टास्क और Softweres चालणे के लीये बनाया गया है!
जब भी आप अपणे कम्प्युटर या लॅपटॉप मे Operating System या फिर कोही भी प्रोग्राम इंस्टॉल करते है तब Operating System या फिर प्रोग्रॅम्स दो प्रकार के होते है ! एक होता है (32-बिट) और एक होता है (64-बिट) ! ये प्रोसेसर के अनुसार ही बनाये गये होते है!
आपके कम्प्युटर मे जो भी प्रोसेसर लगा होता है जैसे (32 -बिट) हो या (64-बिट) उसके अनुसार ही आपके कम्प्युटर मे ऑपरेटिंग सिस्टिम और प्रोग्रॅम्स (32 -बिट) या (64-बिट) सपोर्ट और इंस्टॉल होंगे !
मतलब आपके कम्प्युटर मे जो बीट का प्रोसेसर है वही बीट का ऑपरेटिंग सिस्टम या प्रोग्रॅम्स सपोर्ट होगे !
अगर आपके कम्प्युटर या लॅपटॉप मे (32 -बिट) प्रोसेसर है तो आपके कम्प्युटर या लॅपटॉप मे (32 -बिट) के लीये बनाये गये (32 -बिट) प्रोग्रॅम्स और ऑपरेटिंग सिस्टम सपोर्ट और इंस्टॉल होंगे !
कम्प्युटर के प्रोसेसर बनाने वाली फेमस कंपनी है इंटेल और AMD ! ये दोनो कंपनी द्वारा कम्प्युटर के प्रोसेसर बनाये जाते है !
जब भी कम्प्युटर का नया प्रोसेसर बनाया जाता है ! तो असका Architecture यानी एक प्रकार होता है! कंपनी द्वारा जब प्रोसेसर बनया जाता है तो यह देखा जाता है की वो कैसे वर्क करेगा ! वैसा असका Architecture बना है !
Processor कितने बीट का है यह CPU यानी प्रोसेसर की width दर्शता है ! Computer की RAM और Processor का आपस मे relation होता है ! RAM की जो मेमरी होती है वह processor मे स्टोअर होती है ! प्रोसेसर के बीट की वजहसे प्रोसेसर को पाता लगता है की कोणसा और कितना डेटा RAM के कोणसे Physical Location पे मौजुद है !
हमारे जो भी कम्प्युटर होते है वो सब बायनरी सिस्टम पे काम करते है ! मतलब जो भी कॅलक्युलेशन होते है वो सब बायनरी मे बातलब 0 और 1 पे होते है !
प्रोसेसर जितने ज्यादा बीट का होता है उतना ही ज्यादा बायनरी डेटा उसमे स्टोअर होता है ! मतलब आप 2 बीट के स्पेस के प्रोसेसर मे दो की संख्या मे 00 01 10 11 मतलब ये 4 combinations स्टोर होंगे ! तो जितने ज्यादा बीट का प्रोसेसर असकी उतनी ज्यादा मेमोरी डेटा अड्ड्रेसेस स्टोर करणे की क्षमता बढ जाती है!
(32 -बिट) प्रोसेसर ज्यादा से ज्यादा 4 GB RAM ही सपोर्ट और युज करता है !
(64-बिट) प्रोसेसर 4 GB से जादा मतलब 8GB, 16GB, 32 जीबी, और उससे भी ज्यादा RAM सपोर्ट कर सकता है !
(32 -बिट) या (64-बिट) प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम के अनुसार भी RAM सपोर्ट की लिमिट्स राहती है !
प्रोसेसर (32-बिट) या (64-बिट) है इसपर ये निर्भर करता है की वो प्रोसेसर कैसा काम करेगा. उसपे कोणसे Applications और Programs चलेगे ! प्रोसेसर Operating System और Programs को कैसे रेस्पोंड करेगी ! उसके हिसब से प्रोसेसर बनाया होता है !
जादा तौर पे computers और laptops मे (X86) यानी (32-बिट) यही प्रोसेसर होते है !
थोडे पुराणे समय की हम बात करे तो तभी (32-बिट) प्रोसेसर ही मौजुद थे ! वो (32-बिट) Architecture पे ही बने होते है !
पाहले (64-बिट) प्रोसेसर का इस्तेमाल सुपर कम्प्युटर मे होणे लगा था और फिर उसके बाद 2003 मे इसका इस्तेमाल आम तौर पर कम्प्युटर मे होणे लगा.
जैसे जैसे कम्प्युटर के क्षेत्र मे विकास हो रहा है वैसे वैसे प्रोसेसर के बीट मे भी Improvement हो रही है ! पाहले (16-बिट) के प्रोसेसर होते थे ! उसके बाद (32-बिट) और फिर (64-बिट) के प्रोसेसर बनने लगे.
दोनो मे क्या अंतर है ये देखा जाये तो (32-बिट) प्रोसेसर मे Memory Address कम है ! (64-बिट) मे ज्यादा है ! इसके वाजहसे (64-बिट) प्रोसेसर की स्पीड और RAM सपोर्ट पावर ज्यादा है !
(32-बिट) प्रोसेसर मे 4GB RAM ही इस्टेमाल किया जा सकता है ! और (64-बिट) प्रोसेसर 4GB से ज्यादा RAM सपोर्ट होता है !
हमारे कम्प्युटर मे अगर (64-बिट) प्रोसेसर है तो अच्छे परिणाम और सपोर्ट के लीये उसमे ऑपरेटिंग सिस्टिम और Softwares भी (64-बिट) के इंस्टॉल करणे होगे.
हमारे जो नॉर्मल टास्क और प्रोग्रॅम्स होते है वो (32-बिट) प्रोसेसर मे हो जाते है ! लेकीन हमे आगर एकसाथ ज्यादा Software युज करणे हो तो हमारे कम्प्युटर को 4GB से ज्यादा RAM की जरूरत होती है ! इसके लीये फिर (64-बिट) प्रोसेसर, ऑपरेटिंग सिस्टिम और Software स की जरूरत होती है !
अगर आपको देखणा है की आपके कम्प्युटर मे कोणसा प्रोसेसर है (32-बिट) या (64-बिट) तो आप आपणे कम्प्युटर के डेस्कटॉप पे My PC आयकॉन पे right click करे और properties पे click करे ! उसके बाद आपके सामने आपके कम्प्युटर की इन्फॉर्मेशन आ जाएगी ! तो आपको उसमे पाता चल जाएगा की आपके कम्प्युटर मे कोणसा प्रोसेसर है !